चंदौली। एमडी कालेज आफ फ़ार्मेंसी में डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स में प्रवेश लेने वाले गरीब बच्चों को फीस में छूट और वरीयता देने की घोषणा जाएगी।उक्त बातें कॉलेज के प्रबंधक डॉ बी के वर्मा ने बताया कहा कि डी फार्मा में प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी प्रवेश फर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। प्रवेश फार्म भरने वाले बच्चे ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जो बच्चे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे। उनका प्रवेश संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में डी फार्मा की अंतिम तिथि 30 अप्रैल के पहले यदि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो कालेज अथवा मोबाइल नंबर 9936173478 व 847081३291 पर संपर्क कर सकते हैं। डा. बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि डी फर्मा का कोर्स दो वर्ष का है। इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग से पास बच्चे डी फार्मा में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। हमारे यहां अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है। साथ ही छात्रावास की भी उत्तम व्यवस्था है। इसके अलावा प्रैक्टिकल प्रशिक्षण हेतु अत्याधुनिक उपकरण युक्त 120 बेड का चंदौली मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल है।