चंदौली। जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाएं रखने के लिए रविवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने तीन निरीक्षक व तीन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। साथ ही उन्हें अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने ने बलुवा थाना प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा को थाना धानापुर में तैनाती दी। वही अपराध शाखा सैयदराजा में तैनात दिलीप श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा बनाया धानापुर थाना प्रभारी को शरद गुप्ता को निरीक्षक अपराध अलीनगर वही उपनिरीक्षक थाना प्रभारी शहाबगंज हरिनारायण पटेल को साइबर थाना उपनिरीक्षक सकलडीहा थाना प्रभारी अतुल कुमार को थाना बलुवा व उपनिरीक्षक अशोक कुमार को शहाबगंज थाने पर तैनाती दी।