28.9 C
Chandauli
Monday, August 25, 2025

Buy now

Chandauli:एसपी ने पुलिसकर्मियों में किया बड़ा फेर बदल,जाने कहा किसको मिली तैनाती

- Advertisement -

चंदौली। व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने 62 मुख्य आरक्षियों में बड़ा फेर बदल किया है। उन्होंने ने पुलिस लाइन में तैनात सुरेश कुमार अश्विनी कुमार को चंदौली थाने पर तैनाती किया है। आजाद अहमद को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जय प्रकाश पांडेय को पुलिस लाईन से हेड पेशी सदर अनुज कुमार मौर्य को पुलिस लाइन से हेड मुहर्रिल दृतिय चंदौली लल्लन पाल को थाना शहाबगंज से हेड मुहर्रिल शहाबगंज राज नारायण यादव को थाना नौगढ़ से हेड मुहर्रिल नौगढ़ धीरेंद्र यादव को पुलिस से थाना अलीनगर इरशाद अंसारी को थाना नौगढ़ से हेड मुहर्रिल नौगढ़ विवेक कुमार यादव को थाना धानापुर से हेड मुहर्रिल धानापुर संदीप पांडेय को थाना सकलडीहा से हेड मुहर्रिल सकलडीहा अजित कुमार यादव को थाना बबुरी से हेड मुहर्रिल चकर्घट्टा मनोज कुमार यादव को हेड मुहर्रिल चकर्घट्टा से पेशी नौगढ़ बिनोद यादव को साइबर सेल से सीसी टीएनएस संदीप कुमार को थाना सैयदराजा से सीसी टीएनएस नौगढ़ उदय भान को कार्य क्षेत्र सकलडीहा से हेड पेशी सकलडीहा शिव मूरत यादव कार्य क्षेत्र चकिया से हेड पेशी चकिया प्रभात चौधरी को पैरोकार अलीनगर से पैरोकार कंदवा राकेश कुमार सिंह को पैरोकार मुगलसराय से पैरोकार अलीनगर घनश्याम पांडेय को पुलिस लाइन से पैरोकार मुगलसराय धर्मात्मा नंद को पुलिस लाइन से पैरोकार सैयदराजा विनय कुमार यादव को थाना धानापुर से अपराध शाखा रिशु यादव को पुलिस लाईन से अपराध शाखा हृदय नारायण को थाना धिना से थाना बबुरी उमाकांत थाना धिना से थाना सकलडीहा कुलभूषण सरोज थाना धिना से थाना बलुवा कल्लन यादव को थाना मुगलसराय से थाना धिना सुरेश कुमार को थाना मुगलसराय से थाना नौगढ़ सुमित सिंह को अलीनगर से सीसी टीएनएस धिना प्रेम नारायण यादव को पुलिस लाइन से थाना धिना अजय कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से थाना धिना चन्दन कुमार गिरि को पुलिस लाइन से मुकदमा अपराध परमात्मा पाण्डेय को पुलिस लाइन से थाना धानापुर संतोष कुमार गिरि को पुलिस लाइन से थाना धानापुर सदीप कुमार चौबे को पुलिस लाइन से थाना धानापुर नागेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना कंदवा राजेन्द्र प्रसाद यादव को पुलिस लाइन से थाना सकलडीहा सुनील कुमार वर्मा को पुलिस लाइन थाना कंदवा श्रवण कुमार को पुलिस लाइन से थाना बबुरी देवेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना कन्दवा संदीप पाण्डेय को पुलिस लाइन से थाना चकिया उमेश चन्द्र को पुलिस लाइन से थाना बबुरी अमित कुमार वर्मा पुलिस लाइन से थाना धीना मधुकर उपाध्याय पुलिस लाइन से थाना धीना शशिकला को पुलिस लाइन से थाना धानापुर रामप्रवेश यादव को पुलिस लाइन से थाना धानापुर अफजल अब्बास को पुलिस लाइन से थाना कंदवा प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से थाना कंदवा नसिरुद्दीन मो० हुमायू को पुलिस से लाइन थाना चकिया हीरा सिंह यादव को पुलिस लाइन से थाना चकिया दिलीप कुमार को पुलिस लाइन से थाना शहाबगंज सुनील कुमार बिन्द को पुलिस लाइन से थाना शहाबगंज मनोज कुमार सागर को पुलिस लाइन से थाना शहाबगंज अमित कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना इलिया शशि भूषण को पुलिस लाइन से थाना कंदवा चंदन कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से थाना इलिया अमित कुमार को पुलिस लाइन से थाना नौगढ़ सहजाद नंद चौधरी को पुलिस लाइन से थाना चंदौली बिनोद कुमार यादव को पुलिस लाइन से थाना चंदौली अखिलेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना चंदौली राकेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से सोशल मीडिया सेल संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना सैयदराजा तैनात किया। और निर्देश दिया कि उपरोक्त पुलिसकर्मी तत्काल नवनियुक्त अनुपालन आख्या प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights