चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश जनपद में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे। अभियान में सोमवार को सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोडरिया गांव स्थिति एक मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया। साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस दौरान पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोडरिया के एक मकान में अवैध शराब स्टोर करके रखी गय़ी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कोडरिया गांव में पहुँचकर मकान का घेराबंदी कर तलाशी ली गई। इस दौरान उक्त मकान से 9 बोरियाँ की बरामद की गई। जिसको खोलकर देखा गया। तो उसमें रायल स्टेज प्रीमियर विस्की सेल इन हरियाणा की 750 एमएल की 168 बोतल व 375 एमएल की 216 बोतलें बरामद की गई। बरामद जिसकी कुल मात्रा लगभग 207 लीटर है।पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब को हरियाणा राज्य के जूमकार से आनलाइन गाड़ी बुक करके लाया था। जिसे रात्रि में बिहार में ले जाकर बेच देनें की तैयारी थी।