चन्दौली। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 को बढावा देने व छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सदर में कक्षा 8 की छात्रा कुमारी आकांक्षा मौर्य को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया।बीएसए बनी छात्रा ने कार्यालय का निरीक्षण कर किया। साथ समीक्षा बैठक कर निर्देश दिया कि जिले के विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय निर्धारित किया जाएगा। खेल और शिक्षा को लेकर छात्रा द्वारा दिए गए सुझाव की बात को खुद बीएसए ने अमल करने की बात कही है। वही बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मिशन का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, संरक्षण और आत्म निर्भरता प्रदान करना है।