चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के बुध्वारे गांव में शुक्रवार की देर रात बारिश में एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। घटना में मलबे में दबकर पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी कड़ी मशक्कत के बाद पिता-पुत्र के शव को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काक शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना से परिजनों में कोहराम मच गया हैं।
बबुरी क्षेत्र के बुध्वारे गांव निवासी में मंगलवार की रात शिव मूरत 65 वर्ष अपने पुत्र जय हिंद 35 वर्ष के साथ कच्चे मकान में सो रहे थे। इस दौरान मिट्टी का कच्चा मकान दोनों के ऊपर भरभरा कर गिर गया। जिसमें दोनों बुरी तरह दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही आप पास ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। और दोनों को बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहा चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिए। इस बाबत थाना प्रभारी विभूति नारायण राय ने बताया कि कच्चा रिहायशी मकान गिरने से पिता पुत्र की मौत हो गई हैं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।