चंदौली। पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 शुक्रवार को जनपद के 10 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। इस दौरान डीएम निखिल टीकाराम फुंडे व एसपी आदित्य लांग्हे लगातार परीक्षा केंद्रों के दौरे पर रहे। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से वहां की स्थितियों का जायजा लिया और केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा की शुचिता किसी भी दशा में खंडित न होने पाए, अन्यथा शासन की मंशानुसार कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कुल 3044 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों से दूरी बनाए रखी।
विदित हो कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में कुल 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें चन्दौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चंदौली, पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज चंदौली, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, जीजीआईसी व नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा पीजी कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज शामिल हैं। इन परीक्षा पर 3576 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे। पहले पाली में 3576 के सापेक्ष 2032 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, वहीं 1544 अनुपस्थित पाए गए। दूसरे पाली में 3576 के सापेक्ष अनुपस्थित होने वालों की संख्या 1500 पाए गए। कुल मिलाकर 7152 के सापेक्ष 4108 ने परीक्षा दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों के बाहर खड़े बंदोबस्त किए गए थे। पेपर लिक के पुराने प्रकरण को देखते हुए पुलिस ने एक दिन पहले ही सभी साइबर कैफे व फोटो स्टेट की दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया था। वहीं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अदित्य लांघे ने कलेक्ट्रेट में स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देखी। वहीं डीआइजी ओपी सिंह भी जनपद दौरे पर रहे और कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां चल रही परीक्षा की शुचिता को परखा।