चंदौली। अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के अपमान के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अगुवाई में धरना दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को हाथ में हथकड़ी,पैरों में बेड़ी और कमर में जंजीर बांध कर भारत भेजने के अमेरिकी सरकार का कृत्य से देश के लोग मर्माहत हैं। अमेरिका द्वारा उग्रवादियों जैसा किये जाने वाले व्यवहार से देश का प्रत्येक नागरिक अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार असफल विदेश नीति का परिणाम है कि अमेरिका ने अप्रवासी भारतीय नागरिकों को भारत को सौंपने में उनके साथ उग्रवादियों जैसा व्यवहार किया। बावजूद इसके इस गंभीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं। घुसपैठिये बता कर निकाले जाने वाले अप्रवासी भारतीयों के साथ भारत में आने पर केंद्र सरकार का भी व्यवहार दोयम दर्जे का रहा, जबकि देश के सरकार की सहानभूति के साथ उनके रोजगार और पुनर्वास की भी बात करने जरूरत है। कहा कि अमेरिका भारत का मित्र देश हो सकता है, लेकिन भारत अमेरिका का गुलाम नहीं है जो उसके नागरिकों के साथ गुलामो जैसा व्यवहार करेगा। भारत के बेरोजगार नौजवान, विदेशों में रोजगार दिलाने का सपना दिखाने वाले दलालों का शिकार हुए हैं। कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा करती तो आज विश्व पटल पर ऐसा अपमान देश का नहीं होता। इस दौरान धरना में रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ला, मधु राय, रजनीकांत पांडेय, तौफीक खान, रामानंद यादव, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, शाहिद तौसीफ, दिनेश चन्द्रा, बृजेश गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, राजेंद्र गौतम, शाबिर राइन, गुलाब राम, परमानंद पटेल, हमीरशाह जायसवाल, शमशाद खान, सिराजुद्दीन भुट्टो, नरेंद्र तिवारी, राकेश सिंह मौजूद रहे।