चंदौली क्षेत्र के बबुरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को इफ्को की तरफ से नैनो के प्रोत्साहन के लिए शिक्षकों व छात्रों को जागरूक किया गया। वही खेती संबंधित अन्य उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथी ही खेतो में नैनो को प्रयोग से होने वाले फ़ायदे के बारे में बताया गया।
इस दौरान एसएफए मयंक सिंह ने बताया कि शिक्षक विद्यायल परिसर में होने वाली हरि सब्जियों में नैनो का प्रयोग अवश्य करें जिससे सब्जी की उत्पादन अच्छी हो साथ ही नैनो को अपने खेतों में अनाज के साथ साथ हरि सब्ज़ी, फल, फूल, के फसलों में प्रयोग कर सकते हैं। जिससे कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं। कहा कि नैनो के प्रयोग से बीज उपचार के साथ पौधों की वृद्धि एवं जड़ो का विकास तेज़ी से होता हैं। साथ ही इससे जल एवं वायु प्रदूषण नही होता हैं। नैनो के प्रयोग से खेतों में किट रोग का प्रकोप कम होता हैं। नैनो डीएपी की कीमत 600 रुपये पर बोलत व नैनो 225 यूरिया हर किसान सेवा केंद पर उपलब्ध है।