चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगांवा पुल से गंगा में छलांग लगाने वाली 16 वर्षीय किशोरी नेहा यादव का दूसरे दिन भी पता नही मारूफपुर चौकी इंचार्ज के देखरेख में एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी हुई हैं।
सरौली गांव के रहने वाली नेहा यादव मंगलवार को चचेरी बहन निधि से मोबाइल को लेकर बहस हो गयी। जिससे नाराज होकर नेहा साइकिल से तीरगांवा पुल पर पहुँची। और पुल पर सायकिल खड़ा कर गंगा में छलांग लगा दी। जिसका कुछ पता नही चला हालांकि मारूफपुर चौकी इंचार्ज अमित सिंह द्वारा सुबह से दोपहर तक खोजबीन किया। इसके साथ ही एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। बुधवार को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम गंगा में उतर कर किशोरी की तलाश में जुटी हुई हैं। इस बाबत बलुआ थाना प्रभारी डॉ.आशीष मिश्रा ने बताया कि बलुआ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार गंगा में काम्बिंग किया जा रहा है। बाढ़ के कारण थोड़ा परेशानी हो रही है।