31.3 C
Chandauli
Wednesday, April 16, 2025

Buy now

Chandauli:किसानों को दी सरफेस सीडर मशीन के उपयोग की जानकारी

- Advertisement -


चंदौली। क्षेत्र के बिसुंधरी ग्रामसभा में बाबू सूरज सिंह फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अंर्तगत किसान कपिल सिंह के यहां आईटीसी चौपाल सागर चंदौली के द्वारा पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित सरफेस सीडर मशीन से गेहूं की बुआई कराई गई है। जिसके प्रचार- प्रसार के लिए आईटीसी द्वारा फील्ड डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि डा.जेपी टंडन, डा.विक्रांत सिंह, डा. यूपी सिंह, डा. विनोद यादव, डा.नरेंद्र रघुवंशी, डा. बसंत दीक्षित, डा. अभिषेक तिवारी, सुशील सिंह,  सुनील सिंह उपस्थित रहे। जिसके दौरान किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें 70 से 80 किसानों ने भाग लिया। जिसमें किसानों को सरफेस सीडर मशीन से गेहूं की बुआई और उससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। इस विधि से गेहूं की बुआई करने में खेत की तैयारी नहीं करनी पड़ती है जिससे समय और लागत दोनों की बचत होती है। इस विधि से बुआई करने से पराली की समस्या से निजात मिलती है और पराली को जलाने से मुक्ती मिलती है और उसको खेत में ही बिछाकर कार्बनिक खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है और इस विधि से नार्मल गेहूं की बुआई की अपेक्षा 10 से 15 दिन तक की बचत होती है। इस विधि से खरपतवार की समस्या से 80 से 90 प्रतिशत निजात मिलती है। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, मयंक सिंह, दिग्विजय आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights