चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने जनपद के 17 किट नाशक दुकानों पर छापेमारी की इस अभियान से दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। वही अधिकारियों ने 11 दुकानों से नमूने संग्रहित कर दो दुकानदारों को एक दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद के किसानों को निर्धारित दर पर गुणवत्ता युक्त कीटनाशी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने करने के लिए कृषि रक्षा रसायनों (थोक एवं निजी) पर आकस्मिक छापे की गई हैं। जिसमे कुल 17 दुकानों से नमूने ग्रहित किए गए हैं। साथ ही एक दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कहा कि किसी भी उर्वरक प्रतिष्ठान द्वारा अवैध रूप से उर्वरक का भण्डारण कालाबाजारी अधिक मूल्य पर बिक्री की जाती है। तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

