चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव में जमीनी मामले में मंगलवार को खेत से लौट रहे एक युवक को तीन मनबढ़ युवकों ने तमंचे से फायर झोक दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगो ने उसे वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और कोतवाल गगन राज सिंह सहित क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई। और मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल। झांसी गांव का निवासी वीरेंद्र पाल का पुत्र 50 श्यामसुंदर पाल 19 वर्ष मंगलवार को गांव के दक्षिण दिशा में खेत से काम करके वापस लौट रहा था। इसी बीच नहर के मुख्य माइनर पर बाइक सवार तीन युवकों ने श्याम सुंदर को रोक लिया और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। इसी बीच एक युवक ने श्याम सुंदर को निशाना बनाते हुए तमंचे से फायर कर दिया। तमंचे से गोली चलने के चलते श्याम सुंदर के पीठ में गहरा जख्म हो गया। और जमीन पर गिर गया। यह देख खेत में काम कर रहे आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। हालांकि लोगों को मौके पर आते देख तीनो मनबढ़ युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। आननफानन में लोगों ने घायल श्यामसुंदर पाल को अपने साधन से वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस टीम झांसी गांव के तीन युवकों की तलाश में जुटी हुई है। जिनकी शिनाख्त प्रदुम पासवान जितेंद्र पासवान और कन्हैया पासवान के रूप में हुई है। इस बाबत एएसपी विनय कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में गोली चली है। घटना में युवक के पीठ में गोली लगी है। जिसका इलाज़ वाराणसी में कराया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।