डीडीयू नगर। क्षेत्र के त्रिपाठ गांव में गली संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। इसमें आधा दर्जन घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर कर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के त्रिपाठ गांव में गली संबंधी विवाद को लेकर सुधीर प्रजापति व नीरज प्रजापति के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इसमें एक पक्ष के सुधीर 45 वर्ष, अनिल 32 वर्ष व दूसरे पक्ष के नीरज 38 वर्ष, टिंकू 30 वर्ष, टुनटुन प्रजापति 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मेडिकल मुआयना करने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में पूछे जाने पर भूपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से चार-चार लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।