नौगढ़। बिन्द्रावन-अमृतपुर बंधी से निकल कर शनिवार कीे रात्रि में आया मगरमच्छ कांता यादव के घर में घूस गया। जिसे रविवार को अल सुबह देखकर घर की महिलाओं ने काफी भयभीत होकर के भागकर शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। करीब पांच फीट लंबा मगरमच्छ को घर में घुस आने की जानकारी पाकर के पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी जयमोहनी मकसूद हुसैन ने तत्काल वन विभाग को मौके पर भेज दिया। रेस्क्यू कर के वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर चन्द्रप्रभा बांध में छोड़ा है। वहीं बिन्द्रावन-अमृतपुर बंधी में और मगरमच्छों को होने की संभावना से ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त है।
अभी बीते कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र में आई बाढ में कर्मनाशा नदी से भागकर मगरमच्छ को बिन्द्रावन- अमृतपुर बंधी में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिन्द्रावन गांव से अमृतपुर गांव का पुरवा एकदम सटा हुआ है। जहां पर एक दर्जन से अधिक परिवारों के लोग घर मकान बना कर रहन सहन करते हैं। बंधी से लगभग 600 मीटर दूर मगरमच्छ को पहुंचने को लेकर लोगों में काफी संशय व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बंधी के बाद से काफी उबड़-खाबड़ भूमि से होकर पशुओं का अडा़र के बाद करीब दस घरों को पारकर के मगरमच्छ कांता यादव के घर में पहुंच गया है। संयोग अच्छा था कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो पाई। मगरमच्छ को देखकर महिलाएं और बच्चे चीखते-चिल्लाते सुरक्षित स्थान की ओर भाग गए। क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ कर चन्द्रप्रभा बांध में छोड़ दिया गया है। वनविभाग की टीम मे वन दरोगा बीरेंद्र पांडेय फारेस्ट गार्ड प्रमोद कुमार प्रेमनाथ सहित बिरेंद्र प्रताप शेखर ईत्यादि वनकर्मी शामिल रहे।