चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के भरेहटा खुर्द गांव के समीप बृहस्पतिवार को चंद्रप्रभा नदी में डूब गए लोगों की सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों को पानी से निकलकर तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोसित कर दिया।
बताते हैं कि गांव के ही दो बच्चे गोलू यादव पुत्र धनंजय यादव उम्र 12 वर्ष व हासिल सलमानी पुत्र नौसाद भरेहटा खुर्द गांव के रहने निवासी है। दोनों बच्चे परिजनों को बिना बताए गांव के ही समीप चंद्रप्रभा नदी में नहाने के लिए चले गए। जहां पैर फिसलने से दोनों पानी मे डूब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दोनों को तैरना नहीं आता था दोनों घर से बिना बताए चोरी छिपे नहाने के लिए नदी में गए थे। दोनों बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।