चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के नेकनामपुर गांव के समीप शुक्रवार को चंद्रप्रभा नदी में एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची में ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। और उसको कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताते हैं कि शाम के वक्त नेकनामपुर गांव के कुछ लोग रोज़ की तरह नदी किनारे गए थे। इस दौरान उन्होंने पानी में औंधे मुंह एक युवती का शव तैरता देखा। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बबुरी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। युवती की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसने पीले रंग का सूट-सलवार पहन रखा था। शरीर फूल जाने के कारण महिला की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है। कि यह दो से तीन दिन पुराना है। फिलहाल पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में गुमशुदा महिलाओं की तलाश कर रही है। ताकि मृतका की शिनाख्त की जा सके। आसपास के थानों को भी इसकी सूचना भेज दी गई है। थानाध्यक्ष बबुरी सूर्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि नदी में महिला का शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।