नौगढ़। चंद्रप्रभा बांध में डूब जाने से रविवार को सायंकाल जनपद वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के जैतपुरा मुहल्ला निवासी रेहान अहमद 22 वर्ष पुत्र जमाल अहमद की मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नौगढ़ थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली
प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि रविवार को रेहान अहमद अपने सगे संबंधियों के साथ चन्द्रप्रभा बांध पर घुमने के लिए आया था। पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी में से बाहर निकलवाने का काफी प्रयास किया। जिसमें सफलता नहीं मिली। अगले दिन गोताखोरों को बुलाकर शव की खोजबीन कराया जाएगा। चन्द्रप्रभा बांध पर रात्रि में भी सुरक्षा बल के जवानों की निगरानी ड्यूटी लगाई गई है।