चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में बृहस्पतिवार को चकिया पुलिस व स्वाट क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुहम्दाबाद पुलिया से एक ट्रक से भरी मात्रा में शराब बरामद किया। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख बताई जा रही है उक्त मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा ने किया।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार व प्रभारी स्वाट सर्विलांस आशीष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया व स्वाट सर्विलांस पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 01 ट्रक में पंजाब राज्य से बिहार राज्य के लिए परिवहन की जा रही कुल 653 पेटी (5875.920 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गया गिरफ्तार किया गया है। बताया कि थाना चकिया व स्वाट सर्विलांस पुलिस टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक तिरपाल से ढके एक ट्रक में कुछ संदिग्ध वस्तु ले जाया जा रहा है। मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ मुहम्दाबाद पुलिया से गरला तिराहा पहुंचकर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन मुरारपुर तिराहे की तरफ से आता दिखाई दिया ट्रक के पास आने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन उपरोक्त को रोकने के लिए अपने वाहन को सड़क पर खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध कर रुकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक द्वारा गाड़ी खड़ी कर दिया। चालक उपरोक्त से ट्रक में लदे माल के सम्बन्ध में कागजात तलब किया गया। तो चालक द्वारा माल से सम्बन्धित कागजात प्रस्तुत किया गया। जब पुलिस टीम द्वारा गाड़ी के पीछे का डाला व तिरपाल को चालक उपरोक्त से खोलवाकर देखा गया तो उसमे शराब की भारी मात्रा में पेटी पाई गयी