नौगढ़। चन्द्रप्रभा डैम में रविवार को सायंकाल नहाते समय गहरे पानी में डूबे युवक का करीब 08 घंटे बाद उतराया हुआ शव को देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।
बताते हैं कि रविवार को जनपद वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के मुहल्ला आगागंज जैतपुरा निवासी रियाज उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र जमाल अपने 08 साथियों के साथ चन्द्रप्रभा बांध घूमने के लिए आया था। सायंकाल साथियों के साथ डैम में नहाते समय रियाज गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। साथियों ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना देकर शव को खोजने का प्रयास करने लगे। शव को नहीं मिलने पर शाम ढलते ही पुलिस अगले दिन गोताखोरों की मदद से शव खोजने की पहल करने की बात कहकर वापस आ गई। रात्रि में भी मृतक के साथी व परिजन चन्द्रप्रभा बांध पर डटे रहे। इस बाबत सीओ आपरेशन आशुतोष ने बताया कि मृतक रेहान के साथी अलकमा पुत्र नूरुलहुदा, निवासी ग्राम आगागाज, थाना जैतपुरा, वाराणसी की तहरीर पर थाना नौगढ़ मे रविवार को रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर इस्तेफाकिया दर्ज किया गया है। वहीं रात्रि में ही करीब 01 बजे पानी में उतराया हुआ शव मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल चन्दौली भेजा है।

