दुर्घटना में ऑटो पूरी तरह छतिग्रस्त एम्बुलेंस की सहायता से लोगों ने घायलों को पहुचा अस्पताल
सैयदराजा। नगर के जेठमलपुर के समीप रविवार को सवारियों से भरी ऑटो पर पीपल के पेड़ की टहनी टूट कर गिरने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर मौके पर चीखपुकार मच गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काक सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने एक कि हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
बाबते हैं कि ऑटो चालक चंदौली से सवारी भरकर सैयदराजा सैयदराजा जा रहा था। इस दौरान जैसे ही ऑटो जेठमलपुर के समीप पहुचा की चलती आटो पर पीपल के पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर गिर गया। घटना में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो में बैठे सदर थाना क्षेत्र के झांसी गांव निवासी सुभम प्रजापति 14 वर्ष चालक ओमप्रकाश मौर्य 35 वर्ष चकिया निवासी सुनैना देवी 48 वर्ष सारनाथ पहाड़िया निवासी सीता तिवारी 40 वर्ष के साथ एक 9 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहा मौक़े पर चीखपुकार मच गया। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने ओमप्रकाश की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।इस बाबत थानाध्यक्ष विन्देश्वरी पांडेय ने बताया कि ऑटो पर पेड़ की टहनी गिरने से तीन लोग घायल हो गए थे सभी को एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।
इनसेट——
वन विभाग को कोशते रहे लोग
सैयदराजा। जेठलमपुर के समीप सड़क किनारे खड़े पीपल के जर्जर पेड़ को हटाने के लिए लोगों ने प्रर्थना पत्र के माध्यम से वन विभाग को कई बार अवगत कराया। लेकिन वन विभाग ने जर्जर पेड़ को हटाने की जहमत नही समझी किसके कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो गए। घायलों के बचाव में जुटे आस पास के लोग व राहगीर वन विभाग को कोसते नजर आए।