चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भा पुर गांव के समीप बुधवार की देर शाम तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक एक चाय के दुकान में घुस गई। घटना से मौक़े पर अफरा-तफरी मच गई। वही दुकान में चाय पी रहे दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। व एक गभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे आप पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि बलिया जिले के बतसरी गांव निवासी दूसरा ट्रक चालक शैलेंद्र यादव व मनियार गांव निवासी धनंजय सिंह व एक अज्ञात बगही कुम्भा पुर के समीप चाय की दुकान में बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बिहार से चंदौली की तरफ जा रही कोयले से लदी ट्रक सर्विस लेन पर अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गई। घटना में धनंजय व एक अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई। वही शैलेंद्र का इलाज़ चल रहा हैं। इस बाबत सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि चाय की दुकान में अनियंत्रित ट्रक घुस जाने से दो व्यक्ति की मौत हो गई हैं। एक घायल हो गया हैं। मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर कार्यवाई की जा रही हैं।

