चंदौली। सकलडीहा कालेज में बीए की छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को पुलिस की गठित टीम ने धर दबोचा और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई में जुट गई।
विदित हो कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के गोहदा निवासी छात्रा डिग्री कालेज में पढ़ाई करने गयी थी। तभी गांव का ही युवक विशाल यादव कालेज में घुस गया। और उसके साथ छेड़खानी के साथ गाली-गलौच करने लगा। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को मामले से अवगत कराया पिता ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। हरकत में आई पुलिस युवक की खोजबीन कर उसको धर दबोचा और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई में जुट गई। पुलिस ने बताया कि अपराधियों व अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता एवं अपराध करने वाले अराजकतत्वों को किसी भी हाल में बख्सा नही जाएगा।