नौगढ़। थाना क्षेत्र के लौवारी कलाँ गांव के समीप शुक्रवार की शाम जंगल में एक भालू ने युवक के ऊपर हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके मौजूद चरवाहों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचाया और एम्बुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताते है कि संजय कोल अपने रोजमर्रा के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जंगल गया था। इसी दौरान अचानक भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे बचाव के लिए लिए एक काफी देर तक जद्दोजहद किया। लेकिन भालू के हमले से बुरी घायल हो गया। इस दौरान चरवाहों ने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुँचे और किसी तरह युवक को भालू से बचाया। जिसके बाद भालू जंगल में फरार हो गया जिसके बाद 108 एंबुलेंस की ओर मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत डॉ चंद्र प्रकाश ने बताया कि भालू के हमले से घायल युवक को लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।