चंदौली। जनपदवासियों के लिए राज्यसभा सांसद साधना सिंह की पहल रंग ले आया हैं। जिनके प्रयास से जल्द ही जनपदवासियों को एक बार फिर नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाला हैं। जिससे लोगों को गया से नई दिल्ली सफर करने में काफी सहूलियत होगा।
दरसअल राज्यसभा सांसद ने चंदौली वासियों को ट्रेन से आवागमन में हो रही परेशानियों को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्रक के माध्यम से नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन को चंदौली-मझवार स्टेशन पर ठहराव के लिए आग्रह किया था। जहा जनपदवासियों के परेशानी को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृत कर दिया गया है। अब जल्द ही चंदौली मझवार पर नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस के ठहराव होने वाला हैं। जिससे चंदौली वासियो में हर्ष व्याप हैं।
