10.9 C
Chandauli
Friday, January 23, 2026

Buy now

Chandauli:जनपद में अपराधों पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़क पर उतरी एसपी की फौज,14 शराबियों के साथ 115 वाहनों के विरुद्ध हुई कार्यवाई

- Advertisement -


चंदौली। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने ब्लैक फ़िल्म लगे 115 लग्ज़री वाहनों के खिलाफ कार्यवाई के साथ सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों 14 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई।
पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह पर बैरियर लगाकर सदिंग्ध वस्तुओं व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की गयी। जहा वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान पुलिस ने नए उम्र के युवकों द्वारा वाहन चलाने, तीन सवारी, संदिग्ध व्यक्तियों, चार पहिया वाहनों में ब्लैक फ़िल्म लगाकर वाहन चलाने वालो को चिन्हित कर उन पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की साथ ही सड़क पर शराब पीने व अराजकता फैलाने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था दुरुस्त व खुले में शराब का सेवन करने वालो के खिलाफ समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक भी कर रही है। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights