चकिया। विकासखंड के सोनहुल गांव में इन दिनों भारी बरसात होने की वजह से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके चलते पानी दूषित हो चुका है। जिसका सेवन करने से डायरिया का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है। सोनहुल गांव के 22 लोगों को नगर स्थित जिला से संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर विकास सिन्हा चिकित्सकों की टीम ने गांव में दौरा कर डायरिया से बचाव का सलाह देने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया।
क्षेत्र के सोनहुल गांव के बस्तीयों में व्याप्त गंदगी व नाली जाम होने से बारिश होते ही गंदगी और पानी घरों में प्रवेश कर गया। बस्ती के लोग दूषित वातावरण में रहने के साथ ही दूषित जल का सेवन कर रहे हैं जिसके चलते बस्ती के 22 लोग नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती है चिकित्सालय में अंशिका, मयंक, अंजलि, मयूर, कशिश, गुड्डू, चंद्रकला, अंजना, राधा ,सविता, खुशबू, कंचन ,तन्नू, गुड़िया, सत्येंद्र ,बृजेश, ममता, विकास ,अनुष्का, मिठाई लाल, विमला देवी, रामधनी भर्ती है। सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विकास सिंन्हा के निर्देश पर डा. रविशंकर, आनंद मिश्रा, डा. रविंद्र कुमार, राघवेंद्र तिवारी, कौशल्या, अखिलेश यादव आदि चिकित्सकीय टीम गांव में पहुंचे। बस्ती के लोगों को दवा देने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर क्लोरीन की गोली प्रदान किया।