31.3 C
Chandauli
Thursday, April 17, 2025

Buy now

Chandauli:जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं है कई जरूरी दवाएं,बाहर से दवा खरीदने पर मरीजों की जेब पर बढ़ रहा बोझ

- Advertisement -


चंदौली। पंडित कमलापति संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित औषधालय में कई दवाएं उपलब्ध नहीं है। इस कारण मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में मरीजों को बाहर की दवा खरीदनी पड़ रही है, जिससे मरीजों और तीमारदारों के जेब का बोझ बढ़ गया है।
बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज से संबंध पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन इन दिनों 1200 ओपीडी में इलाज करने के लिए आ रहे हैं। वहीं ओपीडी के चिकित्सक की ओर से दवा लिख दी आ रही है, लेकिन कई दवाएं ऐसी है जो नहीं मिल रही है। इससे मरीजों को परेशान होकर बाहर से दवा खरीदना मजबूरी होगी। वहीं कई दवाई ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री जन औषधि पर मिल जा रहे हैं, लेकिन इसमें मानसिक रोग की दवा रिस्पेरिडो, एसिक्लो प्राइम व क्यूटियापाइन है, जो पहले जिला अस्पताल के औषधि भंडार से मिलती थी। अब यह दवा महीनों से गायब है। वही दर्द का मरहम डाइक्लोफिनेक भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं विभागीय कर्मचारियों की माने तो मार्च के क्लोजिंग माह होने के कारण दावों की सप्लाई रुक गई है। दवा सप्लायर एजेंसी की बकाया होने के कारण दवाई नहीं मिल पा रही अगर हाल यही रहा तो आगे चलकर स्थिति और खराब हो सकती है। सीएमएस डा. सत्य प्रकाश ने कहा कि जिला अस्पताल के औषधि में दावों की डिमांड भेजा गया है उम्मीद है कि जल्द ही दवाओं की उपलब्धता हो जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights