चंदौली। मुख्यालय स्थित पंडित कमला पति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन की लचर व्यवस्था से मरीज़ो व उनके तिमादारो को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग व बीमार मरीजों के परिजनों को अस्पताल में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए अस्पताल परिसर में भटक रहे हैं। तीमारदार मरीजों को गोदी में उठाकर ले जा रहे हैं। यहां मरीजों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में पहुंचाने, इमरजेंसी में भर्ती करने और प्लास्टर रूम में लाने ले जाने के लिए मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला अस्पताल में मरीजों के लिए जरूरी उपकरण आदि पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल में स्ट्रेचर तक की कमी नजर आ रही है। इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक मरीजों को लोग कहीं कंधे का सहारा देकर ले जा रहे हैं तो कहीं गोदी में उठाए हुए देखे जा रहे हैं। इस संबंध में सीएमएस डा. उर्मिला सिंह ने बताया कि अस्पताल पर पर्याप्त मात्रा में स्ट्रेचर उपलब्ध है। मरीज के तीमारदारों द्वारा स्ट्रेचर इधर-उधर कर दिया जाता है, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।