चंदौली। जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के नेतृत्व में अंबेडकर सुरक्षा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मिला। साथ ही धरौली ग्राम सभा की सरकारी जमीन को डॉ० भीम राव अम्बेडकर व संत रविदास के नाम आवंटन करने व मूर्ति स्थापित करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि डॉ० भीम राव अम्बेडकर सुरक्षा समिति विगत कई वर्षों से ग्राम सभा में सखाज की गददा पोबारी पर डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती एवं संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन करते चले आ रहे है। लेकिन वर्तमान में जमीन समतल हो गया है। जिसके कारण वहा कार्यक्रम करने के लिए मना कर दिया जाता हैं। कहा कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा एवं संत रविदास प्रतिमा स्थापित तथा समारोह करने के लिए गाँव सभा में जमीन दिया जाए। सकुशल कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाए। इस दौरान उमेश चंद्र, मगरुराम,गोकुल प्रसाद,अनिल कुमार, बासुदेव, संतोष कुमार,सदानंद यादव आदि मौजूद रहें।