चंदौली। जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई, शौचालय,पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही दो दिन के अंदर व्यवस्था ठीक करने का निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों को दिया।
उन्होंने चंदौली महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के अलावा बौरी और लाखापुर में बनाए गए परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान लाखापुर में बने केंद्र पर साफ-सफाई ठीक नहीं पायी गई। स्ट्रांग रूम में गंदगी का अंबार लगा रहा। अपार आईडी भी शून्य की स्थिति में मिली। इस पर डीआईओएस ने नाराजगी जताते हुए केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा को देखते हुए तत्काल केंद्र पर व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बने परीक्षा केंद्र पर बैठक कर अपार आईडी, शासनादेश, परीक्षा, नकलरोक अधिनियम, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई आदि बिंदुओं चर्चा किया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगा। जिले में नकलविहीन परीक्षा कराने की हर मुमकिन कोशिश की जा रह है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 60569 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के कुल 30845 परीक्षार्थी हैं। वहीं इंटरमीडिएट के 29714 परीक्षार्थी हैं। वहीं कुल 80 केंद्र स्थापित किया गया है। इन केंद्रों पर स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त करायी जा रही है।