चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के चारी में रविवार को ज्योतिया पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा के बाद नदी में स्नान कर रहे दो मासूम बच्चों की कर्मनाशा नदी में डूब गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। मौके पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल गोताखोरों की मदद से तलाश जुट गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बच्चे स्नान के दौरान तैराकी कर रहे थे। और खेल-खेल में नदी के गहरे पानी की ओर बढ़ गए। देखते ही देखते दोनों लापता हो गए। डूबने वाले बच्चों की पहचान पियूष यादव 12 वर्ष पुत्र सियाराम यादव और हिमांशु यादव 9 वर्ष पुत्र कलिका यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कंदवा थाना प्रभारी प्रियंका सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कराया। देर रात तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका। दर्दनाक हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर सीओ सदर देवेंद्र कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं। इस बाबत सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि कर्मनाशा नदी में डूबे बच्चों की तलाश की तलाश जारी है। बच्चों की खोज के लिए गोताखोरों व एनडीआरएफ टीम लगा दी गई हैं।

