चंदौली। मुख्यालय स्थित संजय नगर के समीप नेशनल हाईवे पर बृहस्पतिवार को ट्रक की टक्कर से पराली लदी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे की रेलिंग में घुस गई। घटना से वहाँ मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वही नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना पर पहुची एनएचएआई की टीम व पुलिस ने गैस कटर मशीन से रेलिंग को काटकर व क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर को बाहर निकाला और यातायात को बहाल कराया।
दरसअल सैयदराजा की तरफ से ट्रैक्टर पराली का बंडल लाद कर वाराणसी की तरफ जा रहा था। जैसे ही वो संजय नगर नेशनल हाईवे के समीप पहुचा की ट्रक ने ट्रैक्टर से पास लेने में हल्की से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे लोहे की रेलिंग में घुस गई। घटना में चालक बाल-बाल बच गया।



घटना से नेशनल हाईवे पर वाहनों के चक्के थम गए। इस दौरान बसों में बैठे यात्री गर्मी से परेशान हो गए। साथ ही बिहार से आने वाली एम्बुलेंस को भी रास्ता बदल कर अपने गंतब्य को जाना पड़ा। घटनास्थल पर पहुची एनएचएआई टीम व पुलिस ने आस पास के लोगो की सहायता से गैस कटर मशीन मांगकर रेलिंग को काटकर व क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर को बाहर निकाला और यातायात को बहाल कराया। घटना को लेकर नेशनल हाईवे एक घंटे बाधित रहा। इस बाबत टीएसआई एलबी पांडेय ने बताया कि पुआल लदी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग से टकरा गई थी। जिसको क्रेंन की सहायता से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया हैं।