सैयदराजा। क्षेत्र के नगर स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला व पांच माह के बच्चे की मौत हो गई। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी सच्चे लाल प्रसाद की पत्नी सीता देवी 39 वर्ष अपने पांच माह के नाती सौरभ का सैयदराजा बाजार में दवा लेने के लिए आई थी। तभी किसी काम से बाजार के दूसरी तरफ जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने लगी। इसी दौरान दोनों किसी तेज़ रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना में दोनों की मौत हो गई। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल बच्चे व महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। मौत की ख़बर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में ग्रामीण व परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर इकट्ठा हो गए।वही बच्चे की मौत से उसके मा का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बाबत एसआई दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला व बच्चे की मौत हो गई है दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।