चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला ग्राम में रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के जेब में मिले पर्ची के जरिए परिजनों को घटना की सूचना दी। साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के बुढ़वल ग्राम निवासी शांता प्रसाद 55 वर्ष शनिवार को घर से रिश्तेदारी में जाने के लिए निकले थे। इस बीच कटसिला ग्राम स्थित रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की जेब से मिले जिला अस्पताल की पर्ची पर भतीजे का नंबर पर फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।