चंदौली। चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से करीब 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची जीआरपी ने शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। फिलाल जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई हैं।