चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहिनी पोस्ता गाँव के समीप गुरुवार की देर रात ट्रेलर व बोलोरो की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई और छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि चकिया थाना क्षेत्र के पालपुर गांव में इस्तखार अहमद के घर 22 फरवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन था। जिसमें कोलकाता से कुछ रिश्तेदार कुछ रिश्तेदार भी आए हुए थे।बृहस्पतिवार की रात इफ्तिखार सभी लोगों को बोलेरों से लेकर ट्रेन पर बैठाने के लिए रेणुकूट जा रहे थे। जैसे ही वो नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहिनी पोस्ता गाँव के समीप पहुंचे की तभी एक ट्रेलर ने बोलोरो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी पलट गई। इस दौरान गाड़ी में बैठे पालपुर निवासी इस्तखार अहमद 45 वर्ष कोलकाता निवासी अख्तर अंसारी 50 वर्ष हकीमुन निशा 35 वर्ष सायना 07 वर्ष की मौत हो गई । वही बोलेरों में बैठे नूर अहमद, रोशन आरा, साबरा खातून, अफसाना खातून समेत तीन बच्चियां घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।