डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरवा गांव के समीप लूना ट्रैक्टर की चपेट में आने में आ गया। जिससे 45 वर्षीय शीला देवी की मौत हो गई। वही पति घायल हो गया। महिला की मौत के घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया ।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर जाम छुड़ाया। पुलिस ने शव व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के धर्मीना गांव निवासी महेश यादव की सास का गुरुवार की सुबह मौत हो गई थी। सूचना पर महेश यादव अपनी पत्नी शीला देवी को लेकर कैली गांव आए थे। 3:00 बजे के करीब अपने लूना पर अपनी पत्नी को बैठक गांव जा रहे थे ।सैदपूरा गांव के पास तेज रफ्तार से ट्रैक्टर आ रहा था। तभी लूना ट्रैक्टर के चपेट में आ गया। जिससे 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई । वहीं पति घायल हो गया मौत की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पर मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर कर जाम छुड़ा दिया। पुलिस ने महिला का शव व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुड़ गई। इस बाबत कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर व शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।