डीडीयू नगर।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती के पास शनिवार की शाम बाइक सवार दो दोस्त डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो ।घायलों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।उपचार जारी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी रही।
कैलाशपुरी निवासी अजय सिंह उर्फ बबलू रेलवे में टीटीई पद पर तैनात हैं।उनका पुत्र अनुराग सिंह मैनाताली निवासी दवा व्यवसाई रवि जायसवाल का पुत्र प्रियांस जायसवाल एक निजी विद्यालय में बारहवीं में एक साथ पढ़ते हैं।शनिवार को दोनों बाइक से कहीं गए थे। वापस आते समय नई बस्ती के पास अनियंत्रित बाइक जीटी रोड के किनारे डिवाइडर से टकरा गई।जिसमें दोनों गंभीर रूप घायल हो गए।आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले गए। जहां चिकित्सकों ने अनुराग सिंह को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही अजय सिंह के घर कोहराम मच गया। वहीं प्रियांश की उपचार जारी है।