-2.6 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

Chandauli:डीपीआरओ ने दो लापरवाह सफाई कर्मियों को किया निलंबित

- Advertisement -


चंदौली। बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे बिछियां खुर्द में तैनात सफाई कर्मी रामू पासवान को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में सफाई कर्मी रामू पासवान नियामताबाद ब्लाक से सम्बद्ध रहेंगे।
डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि बिछियां कला गांव के प्रधान ने 13 फरवरी को पत्र के जरिए अवगत कराया कि ग्राम पंचायत अंतर्गत बिछियां खुर्द गांव में तैनात सफाई कर्मी रामू पासवान कई दिनो से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है जिससे ग्राम में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही है। उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सफाई कर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया गया। रामू पासवान सफाई कर्मी के विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद-चन्दौली को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच अधिकारी एक पखवार के भीतर आरोप पत्र गठित कर डीपीआरओ कार्यालय को अवगत कराएंगे। निलम्बन की अवधि मंे रामू पासवान सफाई कर्मी को विकास खण्ड नियामताबाद-चन्दौली से सम्बद्ध रहेंगे।
इसी क्रम में डीपीआरओ ने चकिया ब्लाक में कार्यरत ग्राम नाथूपुर के सफाई कर्मी अरविन्द कुमार भारती अपने नवीन तैनाती स्थल ग्राम सिकंदरपुर में एक माह 20 दिन बात भी काम नहीं करने पर निलंबित कर दिया गया। उनके ऊपर नियुक्ति प्राधिकारी के ऊपर राजनैतिक दबाव बनाने व राजनीति में लिप्त का आरोप है। जिससे ग्राम में नियमित रूप से उपस्थित होकर साफ-सफाई प्रभावित हो रहा है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights