चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने लापरवाही पर मंगलवार को तीन सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया। दो सफाईकर्मी उच्चाधिकारियों के निर्देश के बावजूद गांवों में सफाई करने की बजाए लापता थे। वहीं सहायक विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध खर्रा गांव में कार्यरत सफाईकर्मी की घोर लापरवाही सामने आई। सचिवालय का कंप्यूटर प्रधान के घर में रख दिया। वहीं से भुगतान समेत अन्य काम किए जा रहे थे। गंभीर लापरवाही पर कार्रवाई की गई।
चहनियां ब्लॉक के शेरपुर सरैया की ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया कि सफाईकर्मी राजेश सोनकर उनकी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम शेरपुर और रमेश कुमार राजस्व गांव भूसौला में कार्यरत हैं। दोनों गांवों में सफाई करने की बजाय उपस्थिति लगाकर गायब हो जाते हैं। उनके न रहने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। शिकायत के बाद सफाईकर्मी रमेश कुमार को गांव में सफाई के निर्देश दिए गए थे। हालांकि उनके द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना की गई। इस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसी तरह राजेश सोनकर को भी उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में निलंबित कर दिया गया।वहीं राजस्व गांव खर्रा में कार्यरत और सहायक विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध सफाईकर्मी सर्वजीत कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कंसल्टेंट मनोज कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया था। उस दौरान पता चला कि कंप्यूटर सचिवालय की बजाय प्रधान के घर में रखा है। सफाईकर्मी वहीं से भुगतान आदि अन्य कार्य करते हैं। घोर लापरवाही पर सर्वजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।