6.3 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

Chandauli:डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में मानसिक रोग व नशा मुक्ति विभाग के लिए 25 बेड के कक्ष का अधिकारियों ने किया उद्घाटन

- Advertisement -

चंदौली। मुख्यालय स्थित डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल में मंगलवार को मानसिक रोग विभाग व नशा मुक्ति विभाग के लिए 25 बेड के कक्ष का उद्घाटन सीडीओ एस एन श्रीवास्तव सीएमओ डॉ वाई के रॉय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। साथ ही हॉस्पिटल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं को जानकर चिकित्सकों की प्रसंसा किया।
इस दौरान सीडीओ एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल 2000 से ही आम जनमानस को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ ही जिला के प्रत्येक गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अच्छी इलाज व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। डॉ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल मानसिक रोग विभाग व नशा मुक्ति विभा की शुरुआत की जा रही है। जिससे मानसिक रोग व नशे से ग्रसित मरीजों को अच्छी चिकित्सा व्यवस्था अब जिले में ही उपलब्ध हो पाएगी।

सीएमओ डॉ वाई के रॉय ने कहा कि जब हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में जब कोविड-19 महामारी का रूप ले चुका था। उस दौरान उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल के द्वारा चंदौली में एकमात्र प्राइवेट अस्पताल डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल नामित किया गया। उस समय डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्टॉफ की सामूहिक टीम के अथक प्रयासों से कई मरीजों को जीवनदान मिला साथ ही उन्होंने कहा कि स्थापना के बाद से ही डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ ही भारत सरकार द्वारा समय-समय पर चलाए गया विशेष अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। अस्पताल प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने की वजह से आम जनसामान्य को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।जिसके लिए लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करने के लिए। डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना कर सेवा के क्षेत्र में आज तक प्रयासरत रहा। इस मौके पर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ शुभम सिंह, मैनेजर अमन सिंह, डॉ नीरज जायसवाल, डॉ मोनिका सिंह, डॉ नितेश सिंह, डॉ एस के वर्मा, चंद्रभूषण प्रजापति, प्रियवंश सिंह, चंदन आदि लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights