चंदौली। डॉ एसए मुजफ्फर (बबुआ) के पुण्य तिथि पर 28 मई को सैम हॉस्पिटल में निःशुल्क मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दौरानहॉस्पिटल में कुशल चिकित्सकों द्वारा मरीजों का शुगर,ब्लड प्रेशर,नसों से सम्बंधित रोग,मानसिक रोग,गठिया, साईटिका,जोड़ो के दर्द,नींद न आना,बुखार का होना मिर्गी,थॉयराइड,झटके आना आदि समस्त रोगों का जांच किया जाएगा। वही बच्चों के समस्त प्रकार के रोगों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं की जॉच, सफेद पानी का आना,मासिक धर्म के समय पेट में दर्द का होना,गर्भाशय में सुजन,बार-बार गर्भपात होना,गर्भ का न ठहरना,गर्भाशय में गांठ का जांच किया जाएगा। इसके आवला मरीजों के लिए सभी प्रकार की सर्जरी हार्निया,पित्त के थैली की पथरी, स्तन की गाँठ,स्लीपडिस्क आदि की सर्जरी ओपन एवं दूरबीन विधि से सफल परीक्षण के बारे बताया जाएगा। इस दौरान स्त्री प्रसूति बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ अज्मे जहरा,लिबर व पेट रोग विशेषज्ञ डॉ एसजी इमाम मौजूद रहेंगे।