चंदौली। अलीनगर थानाक्षेत्र के मानसनगर मानसरोवर तालाब में बुधवार को एक 34 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने युवक का शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने पुलिस ने ग्रामीणों व पुलिस की सहायता से युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि एक 34 वर्षीय अज्ञात युवक का शव तालाब में उतराया हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि नहाने के लिये तालाब में उतरा होगा गहरे पानी मे जाने से डूब गया है। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।