चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप रविवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक पर बैठी एक युवती व एक बालिका को हल्की फुल्की चोटे आई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी सुजीत सिंह उर्फ नन्हे 44 वर्ष अपने बेटी हर्षिता सिंह 20 वर्ष व अपने साढ़ू के बेटी रही सिंह 8 वर्ष को सैयदराजा से दवा दिलाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वो सैयदराजा थाना क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप पहुचे की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार सुजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक पर बैठी हर्षिता व रूही को मामूली चोटें आई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची सैयदराजा पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई हैं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। फुटेज के आधार वाहन की तलाश की जा रही हैं।
इनसेट——–
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
चंदौली। सड़क दुर्घटना में सुजीत सिंह उर्फ नन्हे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया हैं साथ ही पूरे गांव में मातम छा गया हैं। सुजीत के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी हैं। चार भाइयों में सबसे छोटे सुजीत सिंह पर अपने बच्चों व परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी। असमय इस दुर्घटना से बेटे यश बेटी हर्षिता व पत्नी का सहारा छीन गया हैं। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं।

