चंदौली। नगर के सकलडीहा रोड स्थित अटल ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक 30 वर्षीय युवक रेलवे ट्रैक की दूसरी ओर काफी देर से खड़ा था। और जैसे ही सामने से ट्रेन आता दिखाई दिया। उसने दौड़ कर ट्रेन की आगे छलाँग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। आस पास के लोगों ने युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेक़िन सफलता नही मिली इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है।शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। उसके शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।