चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भवानपुर रेलवे ट्रैक पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने बताया कि भगवानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नही हो पाई है। युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव के शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।