चंदौली। मुख्यालय स्थित अटल सेतु ओवरब्रिज के नीचे बृहस्पतिवार को तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक 52 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल वृद्ध के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बसिला गांव निवासी यज्ञनारायण सिंह चंदौली बाजार में घर का सामान लेने आए थे। इसी दौरान अटल सेतु ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमे उनकी मौत हो गई। मौक़े पर जुटे लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी मौक़े पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत जीआरपी चौकी प्रभारी राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।