चंदौली। सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आप पास के लोगों की सूचना पर पहुची जीआरपी व पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर प्रेमी युगल काफी देर तक बैठे रहे। इस बीच देखते ही देखते दोनों 12380 डाउन सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। वहीं वहा मौजूद रेलकर्मी व यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुची जीआरपी की टीम व पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को प्रेमी युगल के पास से एक आधार कार्ड प्राप्त मिला जिस पर बिट्टू कुमारी 19 वर्ष निवासी छतेम लिखा हुआ है। पुलिस आधार कार्ड के आधार पर दोनों के शिनाख्त में जुटी गई है। इस बाबत स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक-युवती के ट्रेन से कटने की जानकारी मिली है। जीआरपी ने दोनों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।