चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर के समीप शुक्रवार की देर रात एक तेज़ रफ़्तार पिकअप ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। घटना में चालक केबिन में फसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे आप पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने लोगो की सहायता चालक को केबिन से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान हालत चिंताजनक ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि कैमूर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी चालक आदित्य 40 वर्ष चंदौली के रास्ते बिहार जा रहा था। जैसे ही वो नौबतपुर के समीप पहुचा की उसकी पिकअप अचानक अनियंत्रित हो गई। और खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना में चालक केबिन के अंदर फस गया। तेज़ आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने वहा मौजूद लोगों की सहायता चालक को केबिन से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।